October 28, 2025

मधुबनी में युवक का सर कटा शव बरामद, परिजनों ने टैटू और कपड़े से की पहचान

मधुबनी। मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र धनौजा नहर पुलिया के पास सिर व पैर कटा शव स्थानीय लोगों ने देखा। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। शव का फोटो लेकर स्थानीय लोगों ने सोशल साइट पर पोस्ट कर दिया था। अमित के घरवाले पोस्ट देखकर डेढ़ घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और हाथ पर बने टैटू और कपड़े से अमित की पहचान की। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दि गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान अमित कुमार (20) पिता रमेश यादव सिसवा बरही गांव निवासी के रूप में हुई है। युवक के चाचा सोनू कुमार ने कहा कि अमित पड़ोसी के बर्थडे पार्टी में गया था। पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद देर रात तक अमित कुमार घर वापस नहीं आया। अमित सुबह तक घर वापस नहीं आया तो घर वालों को अमित कुमार की चिंता सताने लगी। फिर घरवाले अमित को फोन करने लगे। जब अमित ने फोन नहीं उठाया तो घरवालों ने अमित के दोस्तों से संपर्क किया। अमित के बारे में उनसे पूछताछ की, लेकिन उनसे भी कुछ जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने मृतक अमित कुमार के शव को लेकर कई घंटों तक सड़क जाम किया। पुलिस के काफी समझाने के बाद जाम हटा। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने कहा कि घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है और मृतक के परिजन के बयान पर हत्या का केस दर्ज कराया जाएगा।

You may have missed