October 30, 2025

पालीगंज में किराए के मकान से युवक का शव मिलने से हड़कंप, शरीर पर निशान, पत्नी गिरफ्तार

पटना। पालीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार देर रात को नगर बाजार से 500 मीटर दूर मठ रोड पर किराए के मकान के बाहर शव मिला है। मृतक की पहचान अरवल के परियारी पाचू बिगहा निवासी अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार, रविवार को शंकर यादव के घर के पीछे खाली जमीन पर शव मिला। मृतक के गले में रस्सी का निशान था। प्रारंभिक जांच में फांसी से मौत की बात सामने आई है। पिता बदरी मिस्त्री ने बताया कि अखिलेश की शादी 15 साल पहले पिंकी देवी से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैं। अखिलेश मजदूरी के लिए बाहर जाता था, जबकि परिवार पालीगंज में रहता था। पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पिछले तीन दिनों से दोनों में किसी बात को लेकर लगातार झगड़े हो रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने मृतक की पत्नी पिंकी देवी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। पालीगंज डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। एफएसएल जहानाबाद की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। परिजन की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed