दरभंगा में 4 लापता बच्चों का शव बरामद : डूबने से मौत की जताई जा रही आशंका, परिजनों में पसरा मातम

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिलें के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर जगनी टोला के चार लापता बच्चों की मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नटा पसर गया है। स्थानीय लोग बच्चे की डूबने से मौत की आशंका जाहिर कर रहे हैं। ये बच्चे बुधवार की शाम से ही लापता थे, जिनकी खोज की जा रही थी लेकिन आज अहले सुबह ही चारों का शव बरामद हुआ। जिसके बाद उनके घरों में कोहराम मचा गया। बताया जाता है कि बुधवार की शाम चारों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे। जब देर शाम तक चारों घर नहीं लौटे तो परिजनों के द्वारा बच्चे की खोज शुरू हुई और गांव के पश्चिम कोच्ही बांध के भींडा पर लापता बच्चों का कपड़ा बरामद हुआ। लेकिन आज अहले सुबह चारों का शव बरामद हुआ है।

वही लोगों को आशंका है कि खेलते-खेलते चारों बच्चे गड्ढे में चले गए और उनकी डूबने से मौत हुई होगी। बच्चों की पहचान स्व सदरे आलम अंसारी के पुत्र जावेद अंसारी, नुर आलम अंसारी के पुत्र नफीस अंसारी, मुख्तार अंसारी के पुत्र मोहम्मद ईरशाद और राजू सिकलगर के पुत्र मोनू सिकलगर के रूप में की गई है। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं।

 

 

About Post Author

You may have missed