September 15, 2025

आरा में पुल के निचले हिस्से से टकराकर पलटी नाव, छह लोगों ने तैरकर बचाई जान, छह अब भी लापता

आरा । बिहार के आरा-छपरा पुल के नीचे टकराकर एक नाव डूब गई। इसमें सवार 12 लोगों में से छह बचकर अपने घरों को लौट आए हैं वहीं छह लापता हैं। उनकी तलाश की जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि शायद वे भी तैरकर नदी के उस पार पहुंच गए होंगे।

बताया जा रहा है कि नाव पर सवार सभी लोग भोजपुर के सेमरा गांव के हैं। सोमवार की देर रात यह हादसा हुआ। घटनास्थल सारण जिले का क्षेत्र बताया जा रहा है। नाव पर सवार लोग भोजपुर जिले के सलेमपुर से बालू बेचकर लौट रहे थे। बिंदगांवा के पास नाव आरा-छपरा पुल के निचले हिस्से से टकरा गई।

इस टक्कर के बाद नाव नदी में डूब गई जबकि 12 में छह मजदूर तैरकर नदी के इस पार पहंच गए। उनमें से एक के पैर में गंभीर चोट लगी है। मजदूर का इलाज किया जा रहा है। अन्य पांच मजदूर सकुशल हैं। हादसे में लापता छह मजदूरों का पता न चलने से उनके परिजन परेशान हैं।

You may have missed