पटना में 12 लोगों से नदी नाव गंगा में पलटी; तीन लापता, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

पटना। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को एक भीषण नाव हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजधानी पटना के मनेर में गंगा नदी में 12 लोगों से नदी नाव अचानक पलट गई। नाव पलटने के बाद जहां 9 लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ चुके हैं वही 3 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग गंगा तट पर इकट्ठा हो गए। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना मनेर थाने के 84 नंबर बालू घाट की बताई जा रही है जहां अवैध बालू खनन के दौरान यह हादसा हुआ। वही स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गई और एसडीआरएफ मौके पर पहुंचकर लापता लोगों की तलाश में जुट गई है हालांकि अब तक किसी भी लापता शख्स को ढूंढा नहीं जा सका है लेकिन एसडीआरएफ के टीम लगातार तलाश में लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी में अचानक दोनों के टक्कर हो जाने के साथ ही हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दो में से एक नाव अचानक पलट गई और नाव में सवार सभी लोग गंगा नदी में जा गिरे हैं। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा नाव परिचालन संबंधी गाइडलाइन जारी करने के बाद भी मनेर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार धड़ल्ले से नावों का परिचालन हो रहा है और अक्सर ऐसी अप्रिय घटनाओं की सूचना सामने आती रहती है।
