सक्षमता परीक्षा का ‘आंसर की’ आज जारी करेगा बोर्ड, 21 तक अभ्यर्थी दर्ज करें आपत्ति

पटना। बिहार की नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा 6 मार्च को खत्म हो गई है। बिहार बोर्ड की और से 26 फरवरी 2024 से 01 मार्च 2024 तक एवं दिनांक 06 मार्च 2024 को सीबीटी के माध्यम से आयोजित सक्षमता परीक्षा के आंसर की को आज जारी कर दिया जाएगा। अभ्यार्थी बोर्ड के इस वेबसाइट पर जाकर 21 मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को 50 रुपए प्रति प्रश्न शुल्क निर्धारित किया गया है। जिनका उन्हें भुगतान करना होगा। इससे पहल 2 मार्च से लेकर 5 मार्च तक ली गई परीक्षा का आंसर की बिहार बोर्ड की और से जारी किया गया था। 26 मार्च से शुरू हुई सक्षमता परीक्षा 6 मार्च को खत्म हो गई थी। प्रदेश के 9 जिलों में कुल 52 कंप्यूटर परीक्षा केंद्र पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2 लाख 21 हजार 255 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा का फॉर्म भरा था। वही आपत्ति दर्ज करने के बाद इसके आगे की सभी प्रक्रिया होने के बाद 23 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इस सक्षमता परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक हुई थी। दूसरे पाली में रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे से लेकर गेट क्लोजिंग टाइम दोपहर 2:30 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा 3:00 बजे से शाम 5.30 परीक्षा चलेगी। इस परीक्षा में सात श्रेणी में कुल 59 विषयों की परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। इनमें पहली से पांचवीं में एक विषय में छठी से आठवीं में आठ विषयों की परीक्षा हुई थी। इसके अलावा माध्यमिक (नवमीं से दसवीं) में 19 विषयों और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) में 31 विषयों की परीक्षाली गई थी।

About Post Author

You may have missed