December 11, 2025

जमीनी विवाद में बीएमपी जवान की हत्या, लोगों ने हाईवे किया जाम

मुजफ्फरपुर। बिहार में क्राइम आउट आफ कंट्रोल हो गया है। आए दिन अपराधी खुलेआम घूम रहे है। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी इलाके के छपरा धर्मपुर गांव में में बिहार पुलिस के बीएमपी जवान विपेद्र कुमार सिंह की जमीनी विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने हाईवे जामकर हंगामा किया है। आगजनी करते हुए घंटो तक जाम रखा, उसके बाद डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में भारी सुरक्षा बल के काफी समझाने और आश्वासन देने के बाद हाईवे को खाली कराया गया। पूरे मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि घर के पास ही शव बरामद हुआ है। परिजनों ने बताया है कि पाटीदार में जमीनी विवाद था इसी को लेकर सुबह में हमला कर दिया गया था। जिससे इनकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को भेजा जा रहा है, यह बिहार पुलिस के जवान थे घटना में संलिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

You may have missed