पटना में ट्रेन की पटरी के पास मिला महिला का लहूलुहान शव, इलाके में मचा हड़कंप

पटना। राजधानी पटना में मंगलवार सुबह महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दुपुलवा ट्रेन की पटरी के पास महिला का लहूलुहान शव बरामद हुआ है। मृतका 40 से 45 वर्षीय महिला ने घरेलू कलह में ये कदम उठाया है। मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दुपुलवा के पास का बताया जा रहा है जहां सुबह सुबह एक महिला का क्षत विक्षत शव रेलवे ट्रेक पर देख इलाके में हड़कंप मच गया ।बताया जा रहा है की मृतक महिला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चांद पुर बेला की निवासी है। मंगलवार को घरेलू कलह में महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया और दुपुलवा रेलवे ट्रेक से गुजरने वाले ट्रेन के आगे आकर अपने जीवन की ईहलीला समाप्त कर ली है। फिलहाल रेल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

You may have missed