फतुहा : सफल पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कर्मियों को किया गया सम्मानित
फतुहा। रविवार को प्रखंड परिसर स्थित बीडीओ के आवास परिसर में प्रखंड पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड में शांतिपूर्ण व बिना विवाद के पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने में उनकी सहभागिता के लिए किया गया। इस दरम्यान प्रखंड पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रखंड कार्यालय के तरफ से एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा पंचायत चुनाव में सहभागिता के लिए बधाई भी दी गई। प्रशस्ति पत्र बीडीओ धर्मवीर कुमार व फतुहा डीएससी राजेश कुमार मांझी के द्वारा समर्पित किया गया।

वही सीडीपीओ जया मिश्रा, जीविका के परियोजना प्रसार पदाधिकारी राजेश कुमार, सहकारिता पदाधिकारी शशि भूषण कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी नूतन कुमारी, व प्रखंड के एक अन्य पदाधिकारी महादेव प्रसाद के साथ साथ प्रखंड कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। इस मौके पर फतुहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, नदी थाना एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद, एस आई ललित विजय, व मिथिलेश कुमार भी मौजूद थे।

