सासंद बोले- शिव की महिमा अपरमपार बा, शिव चर्चा में आकर धन्य भयनी

- पटना के 201 से अधिक मंदिरों पर वर्चुअल शिव चर्चा आयोजित, शिवभक्त भक्ति भाव से झूमे
पटना। श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा शनिवार को महाशिवरात्रि के पूर्व शनिवार को एक साथ एक समय पर पटना के 201 से अधिक मंदिरों पर जूम एप्प के माध्यम से वर्चुअल शिव चर्चा का आयोजन किया गया। इस वर्चुअल शिव चर्चा का सीधा प्रसारण पाटलिपुत्रा होटल के नजदीक स्थित शिव मंदिर परिसर में किया गया, जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद रविशंकर प्रसाद एवं दीघा विधायक सह कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजीव चौरसिया के साथ-साथ समिति के अन्य प्रमुख सदस्य शामिल हुए।
इस दौरान सासंद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शिव की महिमा अपरमपार बा, वर्चुअल शिवचर्चा में आकर धन्य भयनी। उन्होंने उपस्थित शिव भक्त महिलाओं को भरोसा दिया कि आपका शिवचर्चा का प्रसारण जल्द ही दूरर्दशन पर कराने की कोशिश करेंगे। वहीं दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिव चर्चा में सभी मंदिरों के पुजारी के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त जुड़े। श्रद्धालुओं ने हर्षोउल्लस के साथ शिवचर्चा करते हुए शिव भजन एवं गीत गया। उनहोंने बताया कि 1 मार्च महाशिवरात्रि महोत्सव में 25 से अधिक झांकियों में मुख्य आकर्षण का केन्द्र देश के 12 ज्योतिर्लिंगों की अपरूप झांकियों का भी दर्शन होगा।
इस वर्चअल शिव चर्चा का अयोजन आशियाना रामनगरी, दीघा, बाटा, कुर्जी, मखदुमपुर, बालू पर, पटेल नगर, बोर्ड कॉलोनी, शिवपुरी, छोटी रूकनपुरा, गरभुचक, मुरलीचक, बीएमपी-10 मंदिर, एजी कॉलोनी, सीडी कॉलोनी, चितकोहरा, अनिसाबाद, गर्दनीबाग, खलीलपुरा, सबजपुरा, राजा बाजार, शेखपुरा, फे्रंडस कॉलोनी, निलकंठ कॉलोनी, पुनाईचक, नवकोठिया, रवि चौक, यारपुर, मीठापुर, राजीव नगर, केसरी नगर, महेशनगर, साधनपुरी, सहगड्डी, बोरिंग रोड आदि मंदिरों पर हुआ।
इस दौरान इस समिति के मुख्य सदस्य प्रभात कुमार सिन्हा, विवेक सिन्हा, सत्यपाल नरोत्तम, अभिषेक कुमार, अशोक भट्ट, राकेश सिंह, राजू झा, मनोज सिंह, दिनेश कुमार दिपू, प्रवीण कुमार, रंधीर कुमार, रविन्द्र यादव, नवनीत कुणाल, पंकज कुमार गुड्डु, संजय कुमार पिन्टू, गुंजन, प्रहलाद पटेल आदि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
