राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में भाजयूमो ने सौंपा मंत्री को ज्ञापन
पटना। राजवंशी नगर चिड़िया घर के समीप हनुमान मंदिर के पास लोगों को सड़क पार करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है,जान की खतरा सड़क क्रॉस करने में हमेशा बनी रहती है ! चार पहिया- दो पहिया वाहन बस रोड के दोनों तरफ से वहां बड़े ही स्पीड में आवागमन करते हैं सड़क के एक छोर से दूसरे तरफ क्रॉस करने में काफी भय बना रहता है! स्कूली छात्र-छात्रा, कर्मचारी को एक तरफ से दूसरी तरफ यात्रा करने के लिए रोड क्रॉस करना पड़ता है जिसको लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा लीगल सेल के प्रदेश सह संयोजक रजनीश तिवारी एवं युवा मोर्चा के स्वच्छता एवं रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवादल के नितेश सिंह कच्छवाहा ने संयुक्त रूप से फुट ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल को ज्ञापन सौंपा हैं।रजनीश तिवारी ने पत्र के माध्यम से बताया कि पटेल नगर तरफ आने के लिए रोड क्रॉस करने में काफी समस्या है! उस जगह पर फुट ओवर ब्रिज का बनना अति महत्वपूर्ण है| आए दिन दुर्घटना होती रहती है जिसको लेकर इस समस्या का समाधान करना एकदम आवश्यक है| इसपर पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने भी इसपर जल्द की इस समस्या निजात के लिए उपयोगी कदम उठाने एवं फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।


