November 18, 2025

कुढ़नी में सीएम नीतीश का प्रचार करना ही चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की करेगा : सम्राट चौधरी

पटना। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक चुके हैं और सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करने लगी है। अब कुढ़नी के रण में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उतरने जा रहे हैं। वहीं बिहार विधान परिषद् के नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कुढ़नी में नीतीश कुमार के प्रचार करने से बीजेपी की जीत और पक्की हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कुढ़नी में महागठबंधन की हार तय है। वहीं नगर निकाय चुनाव में अतिपिछड़ा को आरक्षण देने के मसले पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यदि 13 दिसंबर तक इस मामले में ज्युडिशियल कमिटी नहीं बनती है तो हमलोग आंदोलन करेंगे।कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू की हवा निकल गई है, नीतीश कुमार वहां जाएंगे तो बीजेपी की जीत तय है।

वहीं उन्होंने कहा कि गोपालगंज में हम लोगों ने आरजेडी को हराने का काम किया था और यहां जदयू को हराने का काम करेंगे। दरअसल कुढ़नी उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 दिसंबर को जनसभा करेंगे। सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी जनसभा को संबोधित करेंगे और महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को जिताने की अपील करेंगे। बता दे की कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने केदार गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं महागठबंधन की ओर से जेडीयू के मनोज कुशवाहा उम्मीदवार हैं। बीजेपी और महागठबंधन के नेताओं का तूफानी दौरा भी शुरू हो चुका है।

You may have missed