भाजपा के अवैध उगाही करने वाले मंत्रियों के नाम सार्वजनिक करें सुशील मोदी : राजेश राठौड़

पटना। भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के द्वारा नीतीश सरकार में भाजपा कोटे के मंत्रियों पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर रकम उगाही करने का आरोप को लेकर बिहार कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से सवाल पूछा है। उन्होंने ज्ञानू के बयान को लेकर सुशील मोदी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि खुलासा मियां के रूप में प्रसिद्धि पा चुके सुशील मोदी को ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के बयान के आधार पर खुलासा करना चाहिए कि भाजपा कोटे के कौन से 80% मंत्री ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर रकम उगाही करते हैं।
उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को कम से कम अपने पार्टी के विषय में तो अवश्य पता होगा कि उनके पार्टी के कितने मंत्रियों ने स्थापना माह के दौरान हुए तबादला-पदस्थापन में अवैध उगाही की है। उन्होंने कहा कि यह आरोप विपक्ष के द्वारा नहीं बल्कि भाजपा के ही विधायक के द्वारा लगाया गया है। इसलिए सुशील मोदी को सर्वप्रथम इस पर अपना सफाई देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू के नेता ही अब प्रदेश में नीतीश सरकार की पोल खोल रहे हैं। ऐसे में आम जनता प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार को देख रही है।
श्री राठौड़ ने कहा कि नीतीश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का घड़ा भर चुका है। इसलिए अब फूटने की बारी है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को ज्ञानू के द्वारा किए गए खुलासे को लेकर शीघ्र बयान देना चाहिए। वरना जनता यही समझेगी कि इस अवैध उगाही के खेल के सरगना वे स्वयं हैं।

You may have missed