September 10, 2025

पटना में गांधी प्रतिमा के पास भाजपा कार्यकर्ताओं का मौन प्रदर्शन, पीएम की मां के खिलाफ टिप्पणी का विरोध, रविशंकर प्रसाद हुए शामिल

पटना। गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने मौन धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दरभंगा में हाल ही में हुई उस घटना के विरोध में था, जिसमें वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। भाजपा ने इस टिप्पणी को न केवल प्रधानमंत्री के परिवार का, बल्कि पूरे देश की संस्कृति और सभ्यता का अपमान करार दिया। प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद भी शामिल हुए। उन्होंने तीखे शब्दों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मां ने गरीबी में रहकर संघर्ष किया और बर्तन मांजकर अपने बेटे को आगे बढ़ाया। ऐसे में उनकी निंदा करना अत्यंत पीड़ादायक और असंवेदनशील है। प्रसाद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे खुद एक प्रधानमंत्री के बेटे हैं, उनके परनाना भी प्रधानमंत्री रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें पद की गरिमा और संस्कार का सम्मान करना नहीं आता। देश इस अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने भी इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पूज्य माता जी का अपमान करना दरअसल हर मां, हर बेटी और हर बहन का अपमान है। भारतीय संस्कृति में मां को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है और इस प्रकार की टिप्पणी सनातन संस्कृति, सभ्यता और समाज की मर्यादा का उल्लंघन है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने शीघ्र माफी नहीं मांगी तो भाजपा महिला मोर्चा सहित पूरी पार्टी देशभर में आंदोलन को और तेज करेगी। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने गांधी प्रतिमा पर आयोजित इस धरने में कहा कि कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए यही प्रार्थना की कि उन्हें “सन्मति” मिले। उन्होंने कहा कि यह सोचना भी कठिन है कि कोई राजनीतिक दल इतनी नीचता पर उतर आएगा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत माता जी के लिए अपशब्द कहेगा। मालाकार ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी स्वयं प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं, इसलिए उनके समर्थकों और सहयोगियों से और क्या उम्मीद की जा सकती है। भाजपा नेताओं का कहना है कि वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर बिहार की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अब जब प्रधानमंत्री की मां का अपमान किया गया है, तो यह केवल एक व्यक्ति या परिवार का नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है। यही कारण है कि भाजपा देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है और मांग कर रही है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव तत्काल माफी मांगें। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यदि माफी नहीं मिली तो आंदोलन और अधिक उग्र होगा।इस प्रकार पटना का यह मौन धरना केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि भाजपा द्वारा अपनी सांस्कृतिक और नैतिक मर्यादा की लड़ाई के रूप में प्रस्तुत किया गया। पार्टी का कहना है कि भारत माता की संतानें किसी भी परिस्थिति में “मां” का अपमान सहन नहीं करेंगी।

You may have missed