October 29, 2025

CM नीतीश पर BJP का पलटवार : कहा- नीति आयोग के पैमाने पर सवाल उठाने से ज्यादा जरूरी जनसंख्या नियंत्रण पर गंभीरता से विचार करे

पटना। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर नीति आयोग के जारी रिपोर्ट पर सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश नीति आयोग पर भड़क गए थे। उन्होंने कहा था कि नीति आयोग बिहार को लेकर पूरी तरह से ईमानदार नहीं है। आयोग के काम करने का तरीका बिल्कुल विचित्र है। नीति आयोग की रिपोर्ट पर भड़ास निकालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सहयोगी दल भाजपा ने पलटवार किया है। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि नीति आयोग के पैमाने पर सवाल उठाने से ज्यादा जरूरी है कि बिहार जनसंख्या नियंत्रण पर गंभीरता से विचार करे।
रिपोर्ट पर सवाल उठाना गलत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार को बचाना है तो बांग्लादेश जैसा काम करना होगा। बांग्लादेश में नमाज के बाद नमाजियों को छोटा परिवार रखने की सलाह दी जाती है। 2 बच्चा ही रखने को कहा जाता है। इसी के जरिए बांग्लादेश तेजी से तरक्की कर रहा है। जायसवाल ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था का जो हाल दिखाया गया है, वो असल में बिहार में बढ़ती जनसंख्या का नतीजा है। रिपोर्ट पर सवाल उठाना गलत है। आयोग सभी राज्यों को एक पैमाने पर मानते हुए रिपोर्ट बनाता है।
जनसंख्या नियंत्रण कोशिशों पर सवाल
उत्तर प्रदेश के बहाने नीतीश सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कोशिशों पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि आज से 4 साल पहले बिहार उत्तर प्रदेश लगभग एक बराबर थे। आज उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि दर 3.6 से घटकर 2.5 प्रतिशत हो गई है, जबकि बिहार में 3.5 से घटकर 3.2 प्रतिशत पर हैं। इस पर गंभीर होना पड़ेगा।
अधिक जनसंख्या के कारण संसाधन कम पड़ रहे
जायसवाल ने कहा कि दक्षिण के राज्यों ने जनसंख्या नियंत्रित किया है, जिसका फायदा उन्हें आगे बढ़ने में मिल रहा है। बिहार में ऐसा नहीं हो सका है। यही वजह है कि सुविधाएं जितनी भी बढ़ रही है, अधिक जनसंख्या के कारण संसाधन कम पड़ रहे हैं। सिर्फ नीति आयोग को दोष देने से कुछ नहीं होगा, बल्कि जनसंख्या नियंत्रण पर काम करना होगा।’
भड़क गए थे नीतीश कुमार
बता दें कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर नीति आयोग ने रिपोर्ट जारी किया है, इसमें बिहार को फिसड्डी राज्यों में रखा गया है। यहां एक लाख आबादी पर अस्पताल में 6 बेड हैं, जबकि देश के मानक अनुसार 24 बेड होने चाहिए। इस रिपोर्ट पर घिरने के बाद सोमवार को सीएम नीतीश नीति आयोग पर भड़क गए थे। जानकारी हो कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडे भाजपा कोटे के हैं।

You may have missed