December 8, 2025

बीजेपी का मुकेश सहनी को करारा जबाब, मंत्री नीरज कुमार बबलू बोले- जाना है चले जाये पर गीदड़ भभकी देना बंद करें

पटना। बीजेपी ने एक बार फिर से मुकेश सहनी को करारा जवाब दिया है। बीजेपी कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि गीदड़ भभकी देना बंद करें। मंत्री ने कहा कि देर किस बात की छोड़ कर चले जायें। दरअसल, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी बार-बार कह रहे कि बिहार की सरकार में उनकी पार्टी का महत्वपूर्ण रोल है। उनके विधायकों के बदौलत ही सरकार चल रही है। इस पर वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने मंत्री मुकेश सहनी को करारा जवाब दिया है। नीरज बबलू ने कहा कि मुकेश सहनी को कौन रोके हुए है? देर किस बात की।।।जो लोग बोल रहे तो उन्हें करके दिखाना चाहिए। जो लोग बोल रहे तो उस पर काम करना चाहिए। गीदड़ भभकी नहीं दें बल्कि काम करना चाहिए। फालतू का गीदड़भभकी किसी को नहीं देना चाहिए। वैसे लोगों से सबों को सावधान रहने की जरूरत है।

मुकेश सहनी पर हमलावर है बीजेपी

इन दिनों मुकेश सहनी पर बीजेपी के नेता हमलावर हैं। बीजेपी के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने तो साफ कहा है कि अब इनका मंत्री पद जायेगा। पार्टी इन बातों पर भी विचार कर रही है। बीजेपी सांसद कहते हैं कि भाजपा की बदौलत विधान पार्षद बने और अब हमही को आंख दिखा रहे। ऐसा नहीं चलने वाला। बीजेपी सांसद ने कहा कि अब बोचहां में होने वाले उप चुनाव में भी बीजेपी अपना प्रत्याशी देगी। दरअसल, एनडीए में सीट बंटवारे में बोचहां सीट वीआईपी के खाते में दी गई थी। वहां से वीआईपी के कैंडिडेट मुसाफिर पासवान चुनाव जीते थे। लेकिन उनकी मृत्यु के बाद वहां उप चुनाव होने हैं। मुकेश सहनी और भाजपा के बीच जो विवाद है उसके बाद लग रहा कि कि कहीं बोचहां की सीट मुकेश सहनी से छीन न जाए।

You may have missed