बीजेपी के 2024 के डर के कारण ये सब नाटक कर रही, इनके सभी मुद्दे खत्म हो चुके : तेजस्वी

3-4 महीने पहले जब गोपालगंज कांड हुआ था तब बीजेपी क्यों नही बोली : तेजस्वी

पटना। बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से लगभग 40 लोगों की मौत हो गई है। इसको लेकर भाजपा जबरदस्त तरीके से नीतीश सरकार पर हमलावर है। इन सबके बीच भाजपा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया। उन्होंने भाजपा पर नाटक करने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी छपरा में शराबकांड हुआ है जिसमें लोगों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग 3-4 महीने पहले कहां थे। जब गोपालगंज कांड हुआ था तब भाजपा वाले मौन धारण किए हुए थे। तब कोई कुछ क्यों नहीं बोल रहा था? आपको बता दें कि जहरीली शराब का मुद्दा भाजपा की ओर से संसद में भी उठाया गया है। इसके अलावा भाजपा विधायकों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी जा रही है। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज केवल नाटक कर रहे थे।

जब सत्र चल रहा हो तो बीच में इस तरह का नाटक करना उचित नहीं है। दरअसल, इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, ये 2024 को लेकर डरे हुए हैं। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा। उन्होंने कहा था कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें। शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है।

About Post Author

You may have missed