प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री को घेरा, सम्राट चौधरी बोले- सोई हुई है नीतीश सरकार

पटना। प्रदेश में बढ़ते अपराध के मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने चिंता जाहिर की है। राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की भ्रष्टाचार और ध्वस्त कानून व्यवस्था की भट्टी में DGP टीक नहीं पाए। उन्होंने कहा की DGP आरएस भट्टी बार-बार बिहार छोड़कर दिल्ली भाग रहे हैं। वही महागठबंधन सरकार के एक साल पूरा होने पर सम्राट ने कहा को प्रदेश में कोई सुशासन नहीं है। कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की व्यवस्था से DGP भी तबाह हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने शराबबंदी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने रोजगार के मामले में बोला की जब बिहार के नौजवानों के लिए हमारी पार्टी ने नौकरी मांगी तो लाठी चलाई। वही कटिहार में जनता ने बिजली मांगी तो गोली चलाई गई। वही दरभंगा में दलित की बेटी को पिटा गया। बिहार इन घटनाओं से शर्मसार हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार भाजपा की ओर से देश के गृहमंत्री से मामले की जांच कराने का आग्रह किया, जिसपर गृह मंत्रालय की ओर से जांच की जा रही है, लेकिन बिहार सरकार सोई हुई है।
लालू राज में शराब की दुकानें थी कम
वही शराबबंदी मामले में सम्राट ने कहा कि बिहार में हम लोग नीतीश कुमार को CM बनाने के लिए जेल गए। जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे तो राज्य में 1000 भी शराब की दुकानें नहीं थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्य में 11 हजार शराब की दुकान खुलवाई। बिहार में शराबबंदी लागू है। लेकिन, आज शराब की होम डिलीवरी हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार 10 लाख नौकरी देने की बात की थी, लेकिन 10 नौकरी नहीं दी। 10 हजार सिपाहियों की बहाली BJP ने शुरू की। वित्त मंत्री विजय चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 2 लाख 62 हजार करोड़ रुपए की बजट में केंद्र का हिस्सा बताना भूल गए।
