भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना पहुंचे: कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में होंगे शामिल, कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी टिप्स
पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राजधानी में 11 जगहों पर उनके स्वागत की तैयारी है। नड्डा पटना में 7 घंटे तक बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करेंगे। इस दौरान वे बिहार में पार्टी की जीत का फॉर्मूला निकालेंगे। 9 महीने के अंदर दूसरी बार बिहार दौरे पर हैं। नड्डा बापू सभागार में पार्टी के पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे प्रदेश के सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, मंडल अध्यक्ष और कमेटी सदस्य को संबोधित करेंगे। साथ ही वे जनसंघ और बीजेपी के पुराने नेताओं को सम्मानित भी करेंगे। जेपी और कैलाशपति मिश्र के घर जाकर उनके परिजनों से मिलेंगे। नड्डा के दौरे को देखते हुए इस तरह से बीजेपी ऑफिस को पोस्टर्स से पाट दिया है। बापू सभागार में कार्यक्रम के समापन के बाद जेपी नड्डा दोपहर तीन बजे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। यहां वे एक के बाद एक मैराथन बैठक करेंगे। पहली बैठक 4 बजे से शुरू होगी। इसमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद 5 बजे राज्य के सभी विधायकों, विधान पार्षदों और सांसदों के साथ मंत्रणा करेंगे। सबसे आखिर में 6 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार बीजेपी के कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं, लोकसभा और राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने के उपलक्ष्य पर पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन करेंगी। इसके लिए पहले वीमेंस कॉलेज के पास महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगी। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद सबसे पहले नड्डा महिला मोर्चा के अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। बीजेपी कैलाशपति मिश्र की जयंती के बहाने पुराने नेताओं को मोर्चे पर लाने की तैयारी कर रही है। नड्डा के कार्यक्रम में जनसंघ और बीजेपी के सभी पुराने कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है। यहां उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। बुजुर्ग लगातार पार्टी में नजर अंदाज किए जाने के बाद पार्टी गतिविधियों से दूर होने लगे थे। ऐसे में पार्टी इस सम्मान कार्यक्रम के माध्यम उन्हें एक बार फिर से एक्टिव करेगी।


