गोवा के मुख्यमंत्री के बयान पर बिहार भाजपा नेताओं की जुबान बंद क्यों है? : चित्तरंजन गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा नेता और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा बिहार के लोगों के बारे में दिए गए बयान को घोर आपत्तिजनक बताते हुए इसे बिहार के प्रति भाजपा नेताओं की कुंठित मानसिकता करार दिया है। ज्ञातव्य है कि प्रमोद सावंत द्वारा गोवा में कार्यरत बिहारियों के बारे में काफी अपमानजनक टिप्पणी की गई है। वही आगे राजद प्रवक्ता ने कहा कि विश्व के हर कोने में अपनी मेघा के बल पर बिहारी प्रतिभाओं ने अपनी पहचान बनाई है। देश के विकास और निर्माण में बिहारी प्रतिभाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिससे भाजपा नेताओं को बिहार के लोगों के प्रति जलन और ईर्ष्या रहती है। वही आगे राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब से बिहार में गैर भाजपा दलों की एकता का केन्द्रबिंदु बना है, तबसे बिहार भाजपा नेताओं के टारगेट पर आ गया है और वे इसे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि हर उलूल-जुलूल बातों पर बयानों की झड़ी लगाने वाले बिहारी भाजपा नेताओं की बोलती प्रमोद सावंत के बयान पर आज क्यों बंद है?

You may have missed