हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को बरगला रही बीजेपी, मणिपुर मसले पर सूझ नहीं रहा जवाब : जदयू

पटना। जदयू प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अजय चौधरी और प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने बीजपी के हस्ताक्षर अभियान को लेकर तंज कसा है। दोनों प्रवक्ताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी विफलताओं से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी इस तरीके का झूठा कार्यक्रम चला रही है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि बीजेपी समाज में झूठ फैलाकर लोगों के बीच तनाव फैलाना चाहती है। पटना में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता की दुखद मौत एक स्वाभाविक मौत थी ना कि पुलिस पिटाई के चलते उनकी मौत हुई। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि अस्पताल से जारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका साफ तौर पर उल्लेख किया गया है और कहा गया है कि बीजेपी कार्यकर्ता की दुखद मौत एक स्वाभाविक मौत थी। ऐसे में बीजेपी झूठ का सहारा ले रही है लोगों के बीच गलत जानकारी फैलाने का काम कर रही है। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि असल बात यह है कि बीजेपी मणिपुर के मामले में बुरी तरह से घिर चुकी है और उसके पास विपक्ष के सवालों का कोई जवाब नही हैं। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि बीजपी असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाह रही है लेकिन देश की जनता बीजेपी की चाल को बखूबी समझ रही है और और आने वाले लोकसभा चुनाव में उसे माकूल जवाब देगी। आज संसद ठप है लेकिन बीजेपी मणिपुर के मसले पर सदन में चर्चा नहीं कराना चाहती है। प्रधानमंत्री सदन के बाहर बयान देते हैं लेकिन सदन के अंदर उन्हें बयान देने में दिक्कत होती है। पार्टी प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने मन मुताबिक देश को चलाना चाहती है लेकिन एकजुट विपक्ष बीजेपी के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी।

You may have missed