BJP का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर 24 दिसंबर से, बैठक में हुआ निर्णय

पटना। भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक की अध्यक्षता में मंगलवार को राजीव नगर स्थित आतिथ्य सेलेब्रेशन पॉईंट में महानगर की बैठक हुई। जिसमें पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव तथा कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा के साथ भाजपा महानगर के पदाधिकारी शामिल हुए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा की केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा पटना महानगर इकाई की जिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 24, 25 एवं 26 दिसंबर को आतिथ्य सेलेब्रेशन पॉईंट पर होगा। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 15 सत्रों का होगा, जिसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री समेत प्रदेश स्तर के सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। पूर्णत: आवासीय इस प्रशिक्षण शिविर में पटना महानगर के चारों विधानसभा के 60 मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, मंच, मोर्चा तथा प्रकोष्ठ के संयोजक व सह-संयोजक के साथ-साथ जिला कार्यसमिति के सभी सदस्य प्रशिक्षण लेंगे। इस बैठक में आगामी प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के साथ सफल आयोजन के निमित्त विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गयी।
बैठक में विनय केशरी, संजय पप्पू, सुनील भारती उर्फ टिंकू सिंह, विमल कश्यप, सुभाष खत्री, किरण कुमारी, निरंजन शर्मा, सत्येंद्र सिंह, नवनीत इत्यादि शामिल हुए।

You may have missed