November 18, 2025

पटना में बीजेपी ने जलाया शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला, इस्तीफे की मांग कर फेंके जूते-चप्पल

पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा दिया गया विवादित बयान बड़ा रूप लेता दिख रहा है। अब इसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया है। नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बता दिया था। अब तक अपने दिए गए इस बयान पर शिक्षा मंत्री तो कायम है लेकिन विपक्षी पार्टी साथ ही समर्थित पार्टी जेडीयू भी उनके इस बयान का समर्थन नहीं कर रही है। वही युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनको मैं बताना चाहता हूं कि आपके घर में भी राम की पूजा होती है। जिस तरीके से आपने यह रामचरितमानस अपमान किया है। मैं सरकार से यह आग्रह करता हूं कि अविलंब शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करें और वैसे आदमी को देश से बाहर करने का काम करें। हमारा देश संस्कृति का देश है हमारे संविधान में भी भगवान राम की चर्चा की गई है। बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर ने मनु स्मृति और रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था। उन्होंने कहा था कि रामचरित मानस समाज में दलितों-पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है। उन्हें उनका हक दिलाने से रोकता है। शिक्षा मंत्री पटना के ज्ञान भवन में कल नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 15वें दीक्षांत समारोह में अतिथि थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सशक्त और समृद्ध मोहब्बत से बनेगा, न कि नफरत से।

You may have missed