बीजेपी का आरजेडी पर हमला, तीन विधायकों को बताया फरार, जारी किया वांटेड का पोस्टर

पटना। बिहार की राजनीति में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक पोस्टर साझा कर आरजेडी के तीन विधायकों को फरार बताते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
तीन विधायकों को बताया ‘वांटेड’
बीजेपी द्वारा जारी किए गए पोस्टर में राजद के तीन विधायकों की तस्वीरें साझा की गई हैं। इनमें रीतलाल यादव, शंभू नाथ यादव और मनोज यादव शामिल हैं। इन तस्वीरों के नीचे साफ तौर पर ‘फरार’ शब्द लिखा गया है और दावा किया गया है कि इन तीनों विधायकों की तलाश पुलिस को है। पोस्टर के साथ यह भी लिखा गया है कि अगर राजद को सत्ता मिल गई, तो बिहार की स्थिति भयावह हो सकती है। साथ ही एक सवाल भी किया गया है कि भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है – फैसला जनता को करना है।
रीतलाल यादव पर गंभीर आरोप
इस पूरे विवाद के केंद्र में राजद विधायक रीतलाल यादव हैं। हाल ही में पटना के दानापुर स्थित उनके आवास समेत कई अन्य ठिकानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई थी। इस कार्रवाई में करीब 10 लाख रुपये नकद, चेकबुक, पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी सहित अन्य संदिग्ध सामान बरामद किए गए थे। यह कार्रवाई एक बिल्डर कुमार गौरव की शिकायत के बाद की गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि रीतलाल यादव और उनके साथियों ने उनसे रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी थी।
विधायक की प्रतिक्रिया और आरोप
इस छापेमारी के बाद रीतलाल यादव ने भी एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि बिना किसी वारंट और सूचना के करीब 1000 से 1500 पुलिसकर्मी उनके घर में दाखिल हुए और पूरे दिन उन्हें और उनके परिजनों को मानसिक रूप से परेशान किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महिला परिजनों को बेवजह तंग किया गया और यह कार्रवाई उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश है। उन्होंने इसे एक राजनीतिक द्वेषपूर्ण कदम और ओछी मानसिकता का परिचायक बताया।
राजनीतिक बयानबाजी और बढ़ती टकराहट
बीजेपी द्वारा जारी इस पोस्टर ने बिहार की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हैं, लेकिन इस बार पलटवार करते हुए बीजेपी ने सीधे तौर पर राजद विधायकों को घेरा है। इससे साफ हो गया है कि आगामी चुनावों में अपराध, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था प्रमुख मुद्दे बनकर उभर सकते हैं। बीजेपी द्वारा आरजेडी पर किया गया यह हमला महज एक राजनीतिक स्टंट नहीं, बल्कि एक रणनीतिक दांव माना जा रहा है। इस तरह के आरोपों से जनता की सोच पर असर डालने की कोशिश की जा रही है। वहीं आरजेडी इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बता रही है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी और तेज हो सकती है, जिससे चुनावी माहौल और अधिक गर्म होगा।

You may have missed