September 16, 2025

पटना जंक्शन पर भीख मांगने वाली महिला ने स्टेशन पर ही बच्चे को दिया जन्म, रेल पुलिस ने की मदद

पटना। राजधानी पटना जंक्शन स्टेशन प्रबंधक पटना जंक्शन के द्वारा आरपीएफ जीआरपी लायंस क्लब पटना को मेमो जारी किया गया कि कैरेज स्टाफ द्वारा सूचना प्राप्त हुआ है कि पीएफ नंबर 6 पर दिल्ली तरफ सीढ़ी के नीचे एक अज्ञात महिला ने बच्चे को जन्म दिया है की करवाई में सउनि आर के शर्मा साथ महिला आरक्षी पी नीलिमा व स्टाफ तथा जीआरपी के अधिकारी व जवान उक्त घटना अस्थल पर पहुंचे तो देखा गया कि एक महिला एक बच्ची का जन्म दिया है महिला से पूछताछ करने पर अपना नाम रजिया खातून उम्र लगभग 40 वर्ष पति का नाम नहीं बताई ग्राम बिहारशरीफ बताई उक्त महिला भीख मांग कर खाने वाली थी उसी समय रेलवे हॉस्पिटल के स्टाफ डॉक्टर भी पहुंचे प्राथमिक उपचार होने के बाद बेहतर इलाज हेतु उक्त महिला तथा बच्ची को जीआरपी के आरक्षी संजय कुमार साथ पीएमसीएच भेजा गया।

 

You may have missed