मोतिहारी में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की जयंती में शामिल हुए चिराग पासवान

  • बिहार बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार की दलदल में फंस कर कराह रहा है : चिराग पासवान

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जी की जयंती समारोह में शामिल होने मोतिहारी पहुंचे। चिराग ने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए। एक तरफ जहां पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और जश्न में डूबा है, वहीं बिहार की आवाम विकास से कोसो दूर बुनियादी सुविधाओं की बाट जोह रही है। उन्होंने कहा की पूरा बिहार बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार की दलदल में फंस कर कराह रहा है। वही जहरीली शराब से मौतों से पूरे प्रदेश में मातम फैला हुआ है सरकार कहती है कि यहां सुशासन राज है। वही आगे चिराग ने कहा कि प्रदेश के हालात और परिस्थिति किसी को बताने की जरूरत नहीं, क्योंकि जनता उसे झेल रही है। प्रदेश के हालात बद से बदतर हैं। युवा पीढ़ी पलायन का शिकार होती जा रही है। किसान, मजदूर, महिला, पुरुष, युवा और बुजुर्ग हर कोई कहीं ना कहीं सरकार और प्रशासन की गलत नीतियों से प्रताड़ित होता जा रहा है।

वही आगे चिराग ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जब बिहार की सरकार प्रदेश में विकास की बात करती है, तो यह छलावा लगता है, क्योंकि यही वो लोग हैं जो पिछले 30-32 सालों से प्रदेश के बिगड़े हालात के लिए जिम्मेदार हैं। पिछले 30-32 सोलों तक इन्हीं लोगों पर हमने भरोसा किया। लेकिन, बदले में क्या मिला यह सवाल अपने आप से भी करने की जरूरत है। आज जब हम लोग प्रताड़ित होते हैं, हम बुनियादी जरूरतों से जूझ रहे होते होते हैं तो उस वक्त खुद से यह सवाल पूछने की जरूरत है कि इसका कारण क्या है। वही आगे चिराग ने कहा कि जब-जब चुनाव आता है तब-तब जातीयता और साम्प्रदायिकता का रंग दिया जाता है। आम-आवाम को जात-पात और मज़हब में उलझा कर रख दिया जाता है। पिछले 7 दशक से यही होते आ रहा है। वही 5-5 साल करके न जाने उम्मीदों में हमने कितने ऐसे 5 साल गुजार दिए। परिणामस्वरुप आजादी के 75 साल भी कहा जा है कि बिहार पिछड़ा है। बिहार की यह हालत आखिर कब तक रहेगी? अब वक्त आ गया है जब हम सबको जागरूक होकर इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

About Post Author

You may have missed