बिडला कालोनी में सरेशाम घर में घुसकर छः लाख की चोरी,समस्तीपुर में लॉक डाउन में फंसा रहा परिवार यहाँ चोरो ने खंगाला घर

फुलवारीशरीफ।कोरोना के चलते लगे लॉक डाउन में एक परिवार समस्तीपुर के पैत्रिक गाँव में फंसा रहा और यहाँ शहर में उनके घर में चोरों ने छः लाख की संपत्ति खंगाल कर ले भागे।घटना गुरूवार की शाम करीब चार बजे से छः बजे के बीच की बताई जा रही है। चोरी जिस घर में हुई है उस घर के लोग कोरोना में लोक डाउन के चलते समस्तीपुर के पैत्रिक घर में ही फंसे रहे गये जिससे घर में चोरों की नजर गड़ी हुई थी।चोरी का पता उस वक्त चला जब घर मालिक अमृतेश कुमार उर्फ़ बोलबम के भतीजा रजा उर्फ़ अतुल कुमार अपनी ड्यूटी से लौटा तो देखा की घर में कोई चोर घुसा हुआ है तब उसने पड़ोसियों को बुलाया।पड़ोसियों के जुटने और शोर सुनकर घर में घूंसा चोर किचेन की खिड़की से कूद कर भाग निकला। गृह स्वामी ने इस सम्बन्ध में चोरी की शिकायत फुलवारी शरीफ थाना में दर्ज कराया है।चोरी की सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया है।
नगर के बिडला कोलोनी में एफसीआई गोदाम के नजदीक एक मकान में छः लाख संपत्ति की चोरी होने का मामला सामने आया है।घर मालिक अमृतेश कुमार उर्फ़ बोलबम ने बताया की समस्तीपुर में बथुआ बुजुर्ग गांव में उनका पूरा परिवार लॉक डाउन के चलते फंसा रह गया और यहाँ पटना के बिडला कोलोनी वाले घर में उनका एक भतीजा राजा उर्फ़ अतुल ही रह रहा था जो घटना के समय ड्यूटी पर गया हुआ था।पाटलीपुत्रा कोलोनी में एम्बुलेंस चलाने वाले कम्पनी में बतौर अकांउटेंट का जॉब करने वाले राजा उर्फ़ अतुल जब देर शाम घर लौटा तो उस समय चोर उनके घर में मौजूद था लेकिन उनका भतीजा डर गया।उसने आस पास के लोगों को बुलाया तबतक चोर किचेन की खिड़की से कूद कर भाग गया। अमृतेश ने बताया की चोर ने उनके घर में सारा सामान बिखेर दिया और पेटी बक्सा अलमीरा में रखे हुए तीस हजार कैश ,एक लैपटॉप सहित सोने चांदी के कीमती आभुषण चुरा ले भागे।उन्होने बताया की चोर ने उनके घर से करीब छः लाख की सम्पत्ति चुरा लिया है।उन्होंने बताया की सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में पूछताछ कर चली गयी।

You may have missed