November 17, 2025

पटना में बर्ड फ्लू कहर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जू मे सैनिटाइजेशन के बाद एंट्री

पटना। बिहार में हाल के दिनों में बर्ड फ्लू (एच5एन1 वायरस) के मामलों में वृद्धि देखी गई है। विशेष रूप से पटना और भागलपुर जिलों में बर्ड फ्लू के काफी मामले देखने को मिले हैं। पटना में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद परिसर में कई मुर्गियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं भागलपुर के कुक्कुट प्रक्षेत्र में भी बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है, जहां लगभग 4500 मुर्गे और मुर्गियां थीं। इन मुर्गियां को मार कर दफनाने का काम पशुपालन विभाग कर रहा है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं अचानक पक्षियों की मौत होती है, तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9471002879 पर सूचना दें। वहीं बर्ड फ्लू के बढ़ते हुए मामले पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है और कोई चिंता की बात नहीं है। बर्ड फ्लू के मामले को लेकर सभी विभाग आपस में कोऑर्डिनेटर कर रहे हैं। सरकार की ओर से अस्पतालों और सभी जिला पशुपालन पदाधिकारी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अस्पताल में सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध हैं और सभी अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। बर्ड फ्लू में जागरूकता सबसे अहम है और जागरूकता को लेकर आम जनमानस में विभाग के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जागरूकता मैसेज भी दिए जा रहे हैं। पटना जिला सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू का मामला भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पास से ही प्राप्त हुए हैं और कहीं अन्य जगहों से पटना में बर्ड फ्लू के कोई मामले नहीं मिले हैं। ऐसे में पशुपालन विभाग को जिले के सभी प्रखंड कार्यालय को सेंसटाइज करने का निर्देश दिया गया है। अस्पतालों में बुखार के मामलों का सर्वे करने और एंटीवायरल दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अभी चिंता की कोई बात नहीं है और कोई पैनिक सिचुएशन नहीं है।
पटना जू में भी साफ सफाई बढ़ाई गई
वहीं बर्ड फ्लू के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए पटना जू यानी संजय गांधी जैविक उद्यान प्रबंधन भी उद्यान में पक्षियों को लेकर सचेत हो गया है। पटना जू में साफ सफाई को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। सभी चिड़िया के केज के पास विशेष साफ सफाई रखी जा रही है। सोमवार को पटना जू में विशेष सफाई होता नजर आया। जू प्रबंधन की ओर से बताया गया कि चिंता की अभी कोई बात नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर सभी जरूरी सावधानी बरती जा रही है। साफ सफाई की व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
सैनिटाइज होने के बाद जू में एंट्री
पटना जू के गेट नंबर 2 पर एंट्री गेट के बाहर सेनीटाइज वाटर, कार्पेट पर बिछाया गया है। जिसपर चढ़कर जूता सैनिटाइज करने के बाद ही लोग पटना जू में एंट्री कर सकते हैं। जू के सफाई कर्मी पटना जू के मुख्य गेट को सेनीटाइज करते हुए नजर आए।
जमकर हो रही खरीदारी
वैसे अगर देखा जाए तो पटना के चिकन-मीट दुकानों पर भीड़ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। काउंटर पर सामान्य की तरह ग्राहक आ रहे हैं। रेट में भी कोई कमी नहीं हुई है। मतलब साफ है कि बर्ड फ्लू को लेकर स्थिति अभी सामान्य नजर आ रही है। बहरहाल सभी मुर्गा पालने वाले अपने मुर्गा पर नजरें बनाए हुए हैं कि कहीं उनमें कोई बीमारी तो नहीं हो रही।

You may have missed