बिन्द, बेलदार व नोनिया जाति को मिले दलित की सुविधा : हीरा बिन्द

पटना। बिन्द विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान के तत्तवावधान में बिन्द एवं बेलदार जाति के लोगों के उत्थान के लिए परिचर्चा और कार्य नीति तैयार करने के लिए वार्षिक आम सभा सह सम्ेमलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व विधायक एवं मछुआरा आयोग के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, पूर्व मंत्री भरत बिन्द एवं विधान पार्षद हीरा बिन्द ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर हीरा बिन्द कहा कि बिन्द, बेलदार एवं नोनिया जाति के लोगों को दलित की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग सरकार से करनी चाहिए तथा इनके उत्थान हेतु एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया। बिन्द विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि बिन्द एवं बेलदार जाति के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए प्रत्येक जिला में 5-5 आदर्श बिन्द ग्राम बनाया जाएगा। साथ ही बिन्द, बेलदार एवं निषाद की स्थिति सभी दृष्टिकोण से अनुसूचित जाति एवं जनजाति से भी खराब है। इसलिए इन्हें अनुसूचित जाति की सूची में सम्मिलित करने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार से मांग करने तथा चरणबद्ध तरीके से संघर्ष करने का सुझाव दिया गया। संगठन को धार देने के लिए सम्मेलन में कई प्रस्ताव लाए गए एवं अहम निर्णय लिये गये हैं।

गणेश कुमार को बिन्द विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दशरथ प्रसाद सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डा अजय कुमार को राष्ट्रीय महासचिव, राम जनम महतो को प्रदेश अध्यक्ष, राम बली प्रसाद बिन्द को प्रदेश महासचिव, शिव रतन निषाद को मंत्री के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। जिलावार अध्यक्ष एवं महासचिव/सचिव का भी चुनाव किया गया । उत्तर प्रदेश के जगत मोहन बिन्द अधिवक्ता सह समाजसेवी द्वारा बिन्द एकता को प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक वर्ष बिन्द दिवस आयोजित करने का सुझाव दिया गया । देश स्तर पर बिन्द-बेलदार जाति के लोगों के हितोंकी रक्षा के बिन्द सेना का गठन किया गया जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रमादित्य बिन्द, राष्ट्रीय महासचिव- अरुण बिन्द तथा राष्ट्रीय सचिव सरिता रानी बिन्द को निर्वाचित किया गया।