बाइकर्स गैंग के गुंडों ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय वर्मा पर किया हमला, पत्नी और पुत्र के साथ भी मारपीट

फुलवारीशरीफ।पटना के राम कृष्णा नगर थाना के बाईपास रोड में जगनपुरा के पास पूर्व आईपीएस अजय वर्मा के साथ बाइकर्स गैंग के बाइक सवार शोहदों ने मारपीट कर दी।बताया जाता है की पूर्व डीआईजी अजय वर्मा बाईक से जा रहे थे तभी बाईक आगे पीछे करने के चक्कर में बाईक सवार बदमाशो से उनका विवाद हो गया और बाईकर्स गैंग के लफंगों ने पूर्व डीआईजी अजय वर्मा को जामकर पीट दिया। बाइकर गैंग के गुंडों ने न सिर्फ आईपीएस ऑफिसर अजय वर्मा के साथ ही मारपीट की बल्कि उन्हें बचाने के लिए आए उनके पुत्र पर भी वे हमला कर बैठे। इस पूरे प्रकरण के दौरान आईपीएस की पत्नी ने कई दफा पटना पुलिस को कॉल किया।मगर पुलिस की सहायता मौका ए वारदात पर नहीं पहुंच सकी।

पटना में पूर्व आईपीएस आफिसर रहे अजय वर्मा अपनी पिटाई से बौखला गये और इसकी सुचना मिलने ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया।आइपीएस अधिकारी की पिटाई की खबर सुनकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बाईकर्स गैंग के लडको की तलाश में जूट गयी। राजधानी पटना की सड़कों पर बाइकर्स गैंग का उत्पात कुछ नया नहीं है। पटना पुलिस जांच के नाम पर पूरे शहर में मुस्तैद तो दिखती है।मगर इसके बावजूद अक्सर बाइकर गैंग लफंगे जहां तक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।