October 29, 2025

PATNA : घूम-घूम कर बाइक चोरी करने वाला गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार; पटेल नगर, पाटलिपुत्रा में मचा रखा था आतंक

पटना। घूम-घूम कर बाइक चोरी करने वाला शातिर अपराधियों का एक गैंग पटना में एक्टिव था। जो चोरी की बाइक को एक-एक कर यह गैंग पटना से सीतामढ़ी भेजता था। फिर वहां से इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर चोरी के बाइक की तस्करी नेपाल में करता था और अच्छे दामों में उसे बेच दिया करता था। पटना पुलिस ने ऐसे ही बाइक चोरी करने वाले गैंग के 4 शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
सभी का कनेक्शन सीतामढ़ी से
बाइक चोरों के पकड़े जाने का यह मामला राजधानी के शास्त्री नगर थाना का है। बाइक चोरी करने वाले शातिरों को सचिवालय एएसपी कामिनी मिश्रा और शास्त्री नगर के थानेदार रामशंकर सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके लिए पुलिस टीम ने राजीव नगर और पटेल नगर सहित इसके आसपास के इलाकों में जबरदस्त छापेमारी की। पकड़े गए अपराधियों में शुभम, गोविंद, आकाश और रियाज शामिल है। इनमें एक शातिर का रिश्तेदार आईजीआईएमएस में जॉब करता है और वो उसी के साथ पटना में रह रहा था। जबकि गोविंद पटेल नगर में रहता है। बाकी के दोनों अपराधी भी पटना में ही रह रहे थे। अब इनके सीतामढ़ी और नेपाल के कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। उसकी पड़ताल की जा रही है।
4 बाइक भी बरामद
थानेदार के मुताबिक, इनका एक साथी अमित फरार चल रहा है। उसके ठिकाने पर भी छापेमारी की गई। मगर वह मिला नहीं। पुलिस ने जब एक-एक कर इन सभी को पकड़ा पूछताछ की तो कई बातें सामने आईं। हाल में चोरी किए गए 4 बाइक को भी बरामद किया गया। इन शातिरों ने पटेल नगर, पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रियल एरिया और वहां स्थित मॉल के पास आतंक मचा रखा था। अब तक दो दर्जन से अधिक बाइक की चोरी कर सीतामढ़ी के रास्ते नेपाल भेज चुके हैं।
घर के आसपास से भी कई बाइक की चोरी की
यहीं नहीं पटेल नगर में जिस जगह पर गोविंद रहता था, वो अपने घर के आसपास से भी कई बाइक की चोरी कर ठिकाने लगा चुका है। कभी किसी को उस पर शक नहीं हुआ। बड़ी बात ये है कि गोविंद और उसके साथी पहले भी शक के आधार पर पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में लिए गए थे पर वे पैरवी करवा कर छूट जाया करता था। लेकिन, इस बार ठोस सबूत के आधार पर साथियों समेत उसकी गिरफ्तारी हुई है। ये सभी अपराधी स्मैक का नशा करते हैं।

You may have missed