October 28, 2025

पटना के दो अलग-अलग इलाकों से बाइक हुई चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

पटना। बिहार के पटना में बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार की सुबह ही पटना सिटी से दो बाइक की चोरी हो गई। इसको लेकर दोनों पीड़ित ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। आए दिन शहर में बाइक चोरी हो रही है। दिनदहाड़े चोर बाइक लेकर फरार हो जा रहे हैं। शुक्रवार को शहर के चौक थानाक्षेत्र के रहने वाले तेजस्वी प्रकाश वर्मा की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित किसी काम से थाना चौक के पास गया था। वहीं से उसकी बाइक गायब हो गई। उसने पुलिस थाना में आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि 15 से 20 मिनट के अंदर उसकी बाइक गायब हो गई। सीसीटीवी चेक किया गया, जिसमें चोर का चेहरा नहीं दिख रहा है। वही दूसरी घटना पटना सिटी की बताई जा रही है, जहां सुबह के 9 बजे के करीब दरवाजे से बाइक चोरी हो गई। पीड़ित कन्हाय प्रसाद ने बताया कि वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए 8 बजे बाइक घर से निकाली थी। स्कूल से वापस आने के बाद 10 बजे काम पर जाना था। इसलिए बाइक को घर के सामने ही लगा दिया। कुछ देर के बाद ही बाइक गायब हो गई। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

 

You may have missed