PATNA : दुलहिन बाजार में सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत से मचा कोहराम, घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार
पालीगंज। पटना जिले के दुलहिन बाजार प्रखण्ड सह रानितलाब थाना क्षेत्र के काब गांव के पास हनुमान मंदिर के समीप एनएच 139 मुख्य सड़क पर हुए सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वही पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार की शाम रानितलाब थाना के काब बसतपुर गांव निवासी 70 वर्षीय फूलन राम को अपने भाई के साथ आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। जिसको लेकर फूलन राम रात्रि को ही अपनी 68 वर्षीय पत्नी ज्ञानती देवी व अपने नाती पालीगंज थाना क्षेत्र के गुलीटांड़ गांव निवासी पप्पू राम के 15 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर रानी तालाब थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए घर से निकल गया। जब वे लोग थाना से लौटने लगा तो काब गांव के बाहर एनएच 139 मुख्य सड़क पर एक बालू लदी ट्रैक्टर बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे फूलन राम की मौत मौके पर हो गया। जबकि पत्नी ज्ञानती देवी व नाती रजनीश कुमार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही ट्रैक्टर भी सड़क किनारे पलट गई व चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रानितलाब पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा घायलों को इलाज के लिए बिक्रम अस्पताल भेज दिया। जहां से घायलों की गम्भीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच भेज दिया। वही घायल ज्ञानती देवी की मौत पटना जाने के दौरान रास्ते मे हो गयी। जबकि घायल रजनीश कुमार की मौत पटना पीएमसीएच पहुंचकर हो गयी। मौत की सूचना मृतक के गांव पहुँचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वही पूछे जाने पर रानितलाब थानाध्यक्ष बिमलेश कुमार ने बताया कि पटना पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटनास्थल से ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया गया है। पुलिस को फ़र्दबयाँ के लिए पटना भेजा गया है। जहां से लौटने के बाद फ़र्दबयाँ के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।

