October 28, 2025

PATNA : जेपी-गंगा पथ पर तेज रफ़्तार बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर, मौत के बाद लोगों ने जमकर काटा बवाल

  • गुस्साई भीड़ ने बाइक को फूंका, बाइक सवार तीन युवकों को खूब पीटा
  • मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर किया हंगामा

पटना। राजधानी पटना में जेपी-गंगा पथ पर सोमवार की शाम स्टंट करने के दौरान बाइकर्स ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक से टक्कर लगने के बाद महिला एक फीट हवा में उछलकर सिर के बल डिवाइडर पर गिर गई। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान मंजू देवी के रूप में हुई है, जो चाय का स्टाल लगाती थी। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ लिया। उनमें से एक भाग निकला लेकिन भीड़ के हत्थे चढ़े दोनों युवकों की जमकर पिटाई हुई। गुस्साई भीड़ ने बाइक को भी फूंक डाला। दर्जनों स्थानीय लोग बांस-बल्ला लेकर जेपी-गंगा पथ पर उतर आये और आधा दर्जन गाड़ियों के शीशों को तोड़ डाला। कुछ बाइक सवार अन्य युवकों की पिटाई भी कर दी। लोगों ने रास्ते को जाम कर दिया। वहीं हादसे के बाद बवाल की खबर मिलते ही दीघा सहित कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह बवाल को शांत किया। पुलिस ने महिला को टक्कर मारने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य की पहचान की जा रही है।
बेटी के सामने ही तड़प कर मां ने तोड़ा दम
मंजू जेपी-गंगा पथ के उत्तरी फ्लैंक में गंगा किनारे चाय का स्टाल लगाती थी। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय उनका बेटा अंकित चौधरी बैठा था। बड़ी बेटी सिद्धी अपने घर पर ही थी। इसी बीच दुकान पर कुछ सामान घट गया। महिला अपनी छोटी बेटी लड्डू के साथ दुकान का सामान लेकर सड़क पार कर रही थीं। लड्डू सड़क पार कर चुकी थी जबकि मंजू उसके पीछे थीं। इसी बीच एकाएक कुछ बाइकर्स स्टंट कर रहे थे। उन्होंने सड़क पार कर रही मंजू को सामने से टक्कर मार दी। तेज आवाज सुनकर जब मासूम पीछे घूमी तो दखा कि उसकी मां सड़क पर ही तड़प रही हैं। कुछ ही देर बाद मंजू ने दम तोड़ दिया। यह देख मासूम लड्डु वहीं पर रोने लगी। हादसास्थल पर मंजू का पायल और चप्पल बिखरा था। तब तक आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये। वही लोगों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गये। इसी दौरान लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। बाइक काफी तेज गति में थी। उस पर सवार युवक स्टंट करने के साथ ही लहरिया स्टाइल में बाइक चला रहे थे।
मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर किया हंगामा, देर रात तक होता रहा बवाल
स्थानीय लोगों ने मंजू के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। गुस्साए लोगों की मांग है कि गंगा पथ से जिन मोहल्लों की गलियां व सड़क मिलती हैं, वहां से दूसरी ओर जाने के लिए पैदल पुल का निर्माण करवाया जाये। मंजू की मौत के बाद स्थानीय लोग हर थोड़े समय बाद अपना गुस्सा निकालते रहे। बाइक में आग लगाने के बाद पुलिस पहुंची और मामला शांत करवा दिया। लेकिन पुलिस के वापस जाते ही उपद्रवी फिर से इकट्ठा हो गए और बवाल काटने लगे। वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। दोबारा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने के लिए लाठियां भांजी। पुलिस को देख असामाजिक तत्वों ने एलसीटी घाट का रास्ता जाम कर दिया। रात नौ बजे तक उपद्रवी अलग-अलग जगहों पर हंगामा और सड़क जाम करते रहे। महिला की मौत से गुस्साए लोग देर रात 12 बजे तक सड़क जाम करते रहे। कुर्जी मोड़ के पास लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय के मुताबिक पुलिस ने हंगामा शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

You may have missed