बिजली प्रवाहित खम्भे को छू जाने से हुई एक की मौत

पालीगंज। सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र के बेला गांव में बिजली प्रवाहित खम्भे को छू जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार पटना के पालीगंज प्रखंड सह अनुमंडल के बेला गांव निवासी रामनाथ ठाकुर के पुत्र संजय कुमार गांव के पास सड़क के किनारे किसी कार्य के लिए गया था। उसी समय संजय बिजली के खंभा छू बैैैठा। खंभा में पहले से ही बिजली धारा दौड़ रही थी। जिसमें सटने के कारण संजय कुमार की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार पहले भी खम्भे में विधुत धारा प्रवाहित होने की शिकायत किए थे, पर बिजली विभाग इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से आज यह घटना घटी।

You may have missed