बिहटा के युवक का दिल्ली में निकला कोरोना पॉजिटिव ,इलाज न होने के कारण युवक पहुँच गया पटना ,किया गया एडमिट
पटना/बिहटा-एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार ने लंबे लॉक डाउन के बाद देश मे अनलॉक फेज एक लागू किया। लेकिन इसके बाद भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो दिल्ली में भी इस बीमारी से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है एक बड़ी लापरवाही सामने आई जहां पॉजिटिव होने के बाद भी दिल्ली सरकार ने उसे एडमिट नहीं किया मामला राजधानी पटना से बिहटा प्रखंड के पैनाल पंचायत के महमदपुर के रहने वाला युवक का है जो पिछले 10 सालों से दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियरिंग का काम करता था जो दिल्ली में जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी उसे वहां की सरकार कोई मदद नही की जिसके बाद पूरा परिवार भाड़े के गाड़ी से अपने राज्य बिहार के पटना पहुंचा जहां आने की सूचना पहले अपने गाँव के मुखिया को दिया वही मुखिया ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दिया जिसके बाद तुरंत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने के बाद उसे पटना में ही रोक लिया गया और जांच रिपोर्ट के आधार पर उसके अलावा उसके दो बच्चे एवं पत्नी को सैंपल लेकर पहले उसे पटना एम्स भेजा गया जिसके बाद पूरे परिवार को अब पटना पाटलिपुत्र आइसोलेशन सेंटर में एडमिट किया गया। वही पैनाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से युवक दिल्ली में बीमार था जांच युवक ने वही करवाया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था पॉजिटिव होने के बाद भी वहां की सरकार एडमिट नहीं की जिसके बाद वह और उसका पूरा परिवार भाड़े की गाड़ी से पटना आने लगा हमे सूचना मिलते ही हमने स्थानीय प्रशासन को तुरन्त सूचना दे दिया। वहीं उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों से युवक दिल्ली में ही इंजीनियरिंग काम करता है और वही रहता था। हालांकि अच्छी खबर या रही की युवक और उसका पूरा परिवार पटना में रुक गया गांव तक नहीं आया जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के साथ साथ प्रखण्ड के लोगो को राहत की खबर रही। वैसे बता दे कि राजधानी दिल्ली में अब कोरोना एक विस्फोटक रूप ले चुका है लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इसके साथ ही साथ मौत का भी आंकड़ा बढ़ते जा रहा है जिसके बाद वहां कि सरकार ने अब अपने हाथ खड़ा करके केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है वही केंद्र सरकार अब व्यवस्था को लेकर दिल्ली सरकार के साथ मीटिंग करने में लगी हुई है ।
वही प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रखंड के पैनाल पंचायत के महमदपुर का युवक जो दिल्ली में काम करता था वह वहीं पर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था वहां व्यवस्था ना मिलने के कारण वह गाड़ी से पटना पहुंचा इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया के द्वारा हमें मिली जिसके बाद तुरंत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिया और पूरे परिवार को पटना में आइसोलेशन सेंटर में एडमिट किया गया है साथ ही युवक के दो बच्चों एवं उनके पत्नी के भी रिपोर्ट जांच के लिए भेज दिया गया है अब जांच की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड में इससे पहले एक और बच्चा पॉजिटिव पाया गया था जिसका रिपोर्ट अब नेगेटिव है वह अब घर आ गया है।


