January 27, 2026

PATNA : दनियावां में बिहटा-सरमेरा हाईवे पर फोर्ड-होंडा सिटी कार में टक्कर, फुलवारी के दो युवकों की मौत, PMCH में दो की हालत गंभीर

* परिवार समेत फुलवारी से भागलपुर ससुराल जाने के दौरान शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में ऐमन बिगहा गांव के पास हुआ हादसा
* दोनों शव पहुंचते ही फुलवारी में मातम, परिजनो में मचा कोहराम 


फुलवारी शरीफ (अजीत)। पटना के दनियावां में बिहटा-सरमेरा हाईवे पर आमने-सामने फोर्ड और होंडा सिटी कार में भीषण टक्कर हो गयी, जिसमें फुलवारी के ईसापुर के अधपा मोहल्ले के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घायलों को प्रशासन पटना पीएमसीएच में बेहतर इलाज के लिए ले गई, जहां दो की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। हादसा के वक्त दोनों कार काफी तेज रफ्तार में थे, जिससे दोनों कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए। इधर हादसे में ईसापुर के दोनों मृतको की लाशें देर शाम फुलवारी पहुंचा तो परिजनो में कोहराम मच गया। वहीं पूरे मुहल्ले में मातम पसर गया। बताया जाता है कि परिवार समेत फुलवारी से भागलपुर ससुराल जाने के दौरान शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में ऐमन बिगहा गांव के पास हाईवे पर दो कारें आपस में टकरा जाने से भीषण हादसे में दो युवकों मो. आजाद उर्फ मूसा और मो. ताजुद्दीन उर्फ बौला की मौत हो गयी। वहीं सोनू और अन्य की हालत पीएमसीएच में चिंताजनक बनी हुई है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि फुलवारी शरीफ के ईसोपुर निवासी नूर हसन का पुत्र मो. नईम उर्फ बल्ला अपनी पत्नी सबनम खातून व साला मोहम्मद महमूद को अपने दो दोस्तों मोहम्मद आजाद उर्फ मूसा और मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ फोनु (चालक) के साथ सिटी होंडा कार से भागलपुर के गोड्डा जिला के बसंतरा थाना के परसिया गांव छोड़ने जा रहा था। वह ज्यों ही बिहटा-दनियावां-सरमेरा एसएच-78 पर दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ऐमन विगहा गांव के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से गया जिला के खिदरसराय से आ रही इकोस्पोर्ट कार से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिससे दोनों कार के परचक्के उड़ गए। दोनों गाड़ी में हुई भीषण टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शाहजहांपुर थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सभी छह घायलों को दनियावां पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज हेतु पटना पीएमसीएच भेज दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल फुलवारी शरीफ के मोहम्मद नईम और मोहम्मद आजाद की मौत इलाज के क्रम में पटना में ही हो गयी। वहीं हादसे का शिकार दूसरे कार सवार चन्द्रभूषण अपने गाड़ी मालिक के बीमार भाई को पटना के 90 फीट के एक अस्पताल से लाने जा रहा था।


इधर दोनों शव फुलवारी पहुंचते ही मातम का माहौल हो गया है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। स्थानीय पूर्व पार्षद मो. जाहिद भी मुहल्ले वालों के साथ मातम में डूबे परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। वही लाशों के दाह संस्कार की तैयारियों में लोग जुट गये। परिवार वालों को समझ में नहीं आ रहा था कि कुछ देर पहले हंसी-खुशी ससुराल से निकले अपनों की लाशों उन्हें इस कदर देखना पड़ेगा। वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में इलाज कराया जा रहा है।

You may have missed