बेहतर कार्यकुशलता के लिये तकनीक के साथ ज्ञान भी जरूरी: डीजी

बिहटा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के आनंदपुर स्थित अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र परिसर में 74 अग्निक वाहन चालकों को प्रशिक्षणोपरांत के बाद रविवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। मौके पर आनंदपुर में में इसे लेकर पारण परेड का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होमगार्ड व अग्निशमन के महानिदेशक सह महादेष्टा राकेश कुमार मिश्रा को जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया। परेड संपन्न होने के बाद जवानों को अपने संबोधन में डीजी ने कहा कि अग्निशमन विभाग को आधुनिक बनाने के लिये हरसंभव प्रयास हो रहा है ताकि आने वाले समय में हम आग और उससे जुड़ी आपदा का डट कर मुकाबला कर सकें। इसके लिए सभी फायर सेंटर को बेहतर और आधुनिक संसाधनों से लैस करने की कार्रवाई हो रही है। वहीं नये जवानों की टीम में शामिल होने से अग्निशाम सेवा में नयी जान आ गयी है। हालांकि जोश के साथ आपदा से निबटने के लिये तकनीक और ज्ञान भी बेहद जरूरी हैं। उन्होंने आगे कहा कि तभी हम इस विभाग को नयी ऊंचाइयों पर ले जाकर एक कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। मौके पर होमगार्ड के उप महासमदेष्टा पंकज सिन्हा, समादेष्टा मनोज कुमार तिवारी, कमांडेंट विजय कुमार शांडिल्य, डीजी की पत्नी, अमृता मिश्रा, सीमा तिवारी, रेखा रंजन, हरिनाथ झा, अनिरुद्ध प्रसाद , मुरली मनोहर शर्मा, सत्यदेव, सुरेंद्र सिंह व मीडिया समन्वयक उमेश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed