बिहार का दुर्भाग्य, RJD मुख्य विपक्षी दल तथा तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष : JDU

पटना। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने बयान जारी कर कहा है कि यह बिहार का दुर्भाग्य है की राजद जैसी पार्टी बिहार की मुख्य विपक्षी दल है तथा तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं। प्रतिपक्ष को जनता की आवाज बनना चाहिए। लेकिन तेजस्वी यादव ने हमेशा प्रवासी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका ही निभाई है। कभी सरकार के साथ सकारात्मक विचार रखते हुए सहयोग का वातावरण स्थापित नहीं किया है। पिछले सत्र में भी विपक्ष के विधायकों द्वारा असंसदीय रूप से हंगामा करके सदन की मर्यादा को तार-तार किया गया था। इस सत्र में भी महागठबंधन का पूरा कुनबा सिर्फ विवाद करने पर केंद्रित रहा और एनडीए की तरफ से सदन के अंदर संवाद स्थापित करने की हमेशा सकारात्मक पहल हुई।
उन्होंने कहा कि सदन का मॉनसून सत्र छोटा था, लेकिन सत्ता पक्ष की तरफ से जनता के हित में अनेक काम किए गए। अभियंत्रण, चिकित्सा और खेल विश्वविद्यालय संबंधित विधेयक पास होना और इन विश्वविद्यालयों की स्थापना होना बिहार के लिए आने वाले भविष्य में अभूतपूर्व साबित होगा। एक तरफ सरकार की मंशा बिहार के विकास के लिए काम करना है और दूसरी तरफ विपक्ष के लोग हंगामा करने में विश्वास रखते हैं।

About Post Author

You may have missed