एक साल में देश के 62 एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट ने किया टॉप, बनाए कई नए रिकॉर्ड

दरभंगा, बिहार। बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट आम लोगों के लिए खुलने के बाद यह एयरपोर्ट एक के बाद एक नए कीर्तिमान बना रहा है। बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर एक साल पहले उड़ान सेवा शुरू की गई थी, यह एयरपोर्ट उड़ान सेवा के सफर का 1 साल पूरा कर चुका है। जानकारी के अनुसार यहाँ से पिछले 8 नवंबर को यहां से उड़ान सेवा की शुरुआत की गई थी, इसके बाद यह एयरपोर्ट 62 हवाई अड्डा को पीछे छोड़कर 1 साल में कई कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। वही रीजनल स्कीम के तहत दरभंगा सहित 63 शहरों में एयरपोर्ट खोले गए थे 63 एयरपोर्ट में से यात्रियों के आने जाने के मामले में दरभंगा एयरपोर्ट सबसे पहले पायदान पर अब तक बना हुआ है। इसके अलावा दरभंगा एयरपोर्ट सभी एयरपोर्ट को कमाई के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार, केवल 1 साल में ही दरभंगा एयरपोर्ट यात्रियों के मामले में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। वही इस एयरपोर्ट के बनने के बाद मिथिला क्षेत्र में कारोबार में भी बढ़ोतरी देखी गई है। इस बार कार्गो विमान से दिल्ली मुंबई बेंगलुरु अहमदाबाद के लोगों ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची भी चखा है। इसके साथ साथ मुजफ्फरपुर की शाही लीची इस हवाई अड्डा के खुलने से कई शहरों तक पहुंच पहुंच पाया। इस बार 36 टन लीची इन शहर से भेजे गए थे।

About Post Author

You may have missed