November 18, 2025

बिहार युवा कांग्रेस ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, महामारी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का खोली पोल

* स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की मांग
* सरकार के खिलाफ हो मुकदमा दर्ज


पटना। बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम में नीतीश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान गुंजन पटेल ने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार इस महामारी में पूरी तरह लाचार, बेसहाय और संवेदनहीन साबित हुई है। महामारी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का पोल खोल कर रख दिया है। महामारी के दौरान न तो मरीजों को बेड मिल पा रहा था और न ही आॅक्सीजन एवं दवाईयां। आज भी ब्लैक फंगस की दवाई मरीजों को नहीं मिल पा रही है। पटना में ही पिछले आठ दिनों से युवाओं का टीकाकरण तक नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में जब सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी तो उसकी जगह पर इनकी संरक्षण में घोटालों पर घोटाला हो रहा है। आज भी पूरा तंत्र कोरोना वायरस से निबटने के बजाय आंकड़ों की हेराफेरी में लगी हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से लेकर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े तक में भारी झोल है। हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री तत्काल ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करें एवं उनकी भूमिका की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच हो।
उन्होंने बताया कि आज हम सब कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सदाकत आश्रम में ही प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अगर हालात न सुधरे तो हम प्रदर्शन को सीएम आवास तक ले जाने से नहीं हिचकेंगे। इस दौरान दौलत इमाम, अभिषेक राज, सूरज कुमार, श्रीकृष्ण हरि, अरफाज शाहिल, बिट्टू यादव, चौधरी चरण सिंह शामिल रहे।

You may have missed