December 5, 2025

PATNA : योगदान एवं कार्यक्षमता के मद्देनजर 5 नेता बनाए गए बिहार युवा कांग्रेस के महासचिव

पटना। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरू, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीभी के निर्देशानुसार भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी अमित यादव एवं राजेश कुमार सन्नी के सहमति उपरांत बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने युवा कांग्रेस के विनोद कुमार, अफराज साहिल, श्रीकृष्ण हरि, सरफराज खान एवं विकास कुमार झा को उनके पूर्व के योगदान एवं कार्यक्षमता के मद्देनजर महासचिव पद पर मनोनीत किया है।
इस अवसर पर बधाई देने वालोें में पटना महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल यादव, पटना ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिट्टू यादव, युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, पटना महानगर कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन, सुश्री ईशा यादव, सिसिल साह आदि प्रमुख हैं।

You may have missed