बिहार में बदले गए आईपीएस अधिकारी,देखें पूरी लिस्ट

पटना।बिहार में गृह विभाग में नई तबादला सूची जारी करते हुए आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।जिसमें तीन आईपीएस अधिकारी जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे,वहीं एक जिला पुलिस अधीक्षक एवं एक वरिय जिला पुलिस अधीक्षक का तबादला हुआ है।तबादला सूची में गणेश कुमार जो बैच 2000 के आइपीएस अधिकारी हैं, जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे उन्हें पुलिस महानिरीक्षक अभियोजन पटना बनाया गया है। वहीं राकेश राठी जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे,उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद क्षेत्र डेहरी ऑन सोन के पद पर पदस्थापित किया गया है। अभिनव कुमार आईपीएस अधिकारी जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे, उन्हें पुलिस महानिरीक्षक के सहायक रेल पटना बनाया गया है। अभिनव कुमार 2009 बैच के अधिकारी हैं। चंदन कुशवाहा जो बांका केपुलिस अधीक्षक के पद पर थे उन्हें समादेस्टा गृह रक्षा वाहिनी पटना बनाया गया है।वहीं सपना जी मेश्राम जो प्राचार्य सी.टी.एस नाथनगर में तैनात हैं। उन्हें बांका का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आशीष भारती जो भागलपुर में एसएसपी के पद पर तैनात थे।उन्हें सीटीएस नाथनगर का अतिरिक्त प्रभार प्राचार्य के रूप में पदस्थापित किया गया है।

You may have missed