बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा पहुंचे पटना विश्वविद्यालय परिसर, गूंजा सहाबुद्दीन जिंदाबाद का नारा

पटना।आज अचानक पटना विश्वविद्यालय का परिसर शहाबुद्दीन-ओसामा जिंदाबाद के नारों से गूंजने लगा।माजरा यह था कि तिहाड़ जेल में बंद सिवान के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के लाडले बेटे ओसामा आज पटना विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचे हुए थे। कैंपस पहुंचकर ओसामा अपने समर्थकों के साथ छात्रों से मिलते नजर आए।इस दौरान ओसामा के समर्थन में छात्रों ने सांसद शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगाए।साथ ही कुछ छात्र ओसामा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पटना विश्वविद्यालय में चुनाव खत्म हो चुके हैं लेकिन आज ओसामा ने अचानक पटना विश्वविद्यालय पहुंचकर सबको चौका दिया। सबसे पहले ओसामा इकबाल हॉस्टल पहुंचे जहां पूर्व से मौजूद उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। छात्रों को संबोधित करते हुए और ओसामा ने छात्रो का हौसला अफजाई किया।इस दौरान समर्थक छात्रों को लेकर ओसामा इकबाल हॉस्टल के बाद नदवी हॉस्टल की ओर बढ़े नदवी हॉस्टल में भी छात्रों ने ओसामा को हाथों-हाथ लिया। छात्रों के साथ घूमते हुए ओसामा ने पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज तथा राजकीय मदरसा का जायजा लिया।

जानकार सूत्रों के मुताबिक पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब पटना के एक अस्पताल में इलाजरत है। सांसद पुत्र ओसामा अपनी मां को देखने के लिए पटना पहुंचे हुए थे।इसी क्रम में वह पटना विश्वविद्यालय भी पहुंचे। वैसे गौरतलब है सिवान में हुई एक हत्या में सांसद पुत्र ओसामा का नाम भी सुर्खियों में आया था।

You may have missed