January 30, 2026

जदयू महिला समागम का शानदार आगाज,आधी आबादी की शानदार सहभागिता

पटना।जदयू महिला समागम के जिला सम्मेलन के दूसरे दिन बेगूसराय, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, कैमूर, अररिया, शेखपुरा, मुंगेर, सारण, पटना, भागलपुर एवं गया में सम्मेलन का आयोजन हुआ। हर जगह बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता रही। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं संसदीय दल के नेता श्री आरसीपी सिंह शेखपुरा में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। वहीं महिला समागम के लिए गठित 12 टीमों की नेत्रियों में श्रीमती कहकशां परवीन, बेगूसराय में, डॉ. रंजू गीता, स.वि.स. पूर्वी चम्पारण में, श्रीमती कविता सिंह, स.वि.स. मुजफ्फरपुर में, श्रीमती रेणु देवी, पूर्व स.वि.स. कैमूर में, प्रो. हरपाल कौर, पूर्व अध्यक्ष,महिला जदयू अररिया में, श्रीमती अंजली सिन्हा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य शेखपुरा में, डॉ. भारती मेहता, प्रदेश प्रवक्ता सारण में, सुश्री अंजुम आरा, प्रदेश प्रवक्ता पटना में, श्रीमती कंचन गुप्ता, अध्यक्ष, महिला जदयू भागलपुर में एवं श्रीमती श्वेता विश्वास,प्रदेश प्रवक्ता गया में मौजूद रहीं।

शेखपुरा में अपने संबोधन के दौरान महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि बेटा और बेटी में भेद ना करें। बेटियां किसी मामले में बेटों से कम नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में बेटियों के जन्म से लेकर उनके अपने पैर पर खड़े होने तक ऐसी कोई चीज नहीं जिसका मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ध्यान ना रखा हो। उन्होंने बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार से लेकर समाज और राजनीति में उनकी सम्मानजनक सहभागिता तक सब कुछ सुनिश्चित किया है।

जिला महिला समागम में नेत्रियों ने साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, प्रोत्साहन योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कन्या उत्थान योजना आदि की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इन योजनाओं की मदद से जहां बेटियां सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं, वहीं शराबबंदी, दहेजबंदी, बालविवाहबंदी और कन्या-सुरक्षा जैसे सामाजिक सुधार अभियानों से महिलाएं सबल हुई हैं।

प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डॉ. नवीन कुमार आर्य ने बताया कि 26 नवंबर को खगड़िया, मधुबनी, दरभंगा, बक्सर, किशनगंज, नालंदा, लखीसराय, सीवान, वैशाली, कटिहार एवं औरंगाबाद में जदयू महिला समागम का आयोजन होगा।

You may have missed