7 अगस्त से शुरू होगी बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 21391 पदों पर होनी है बहाली

पटना। केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती 7 अगस्त से बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू करेगा। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा के संचालन करने को लेकर केन्द्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी पूर्णिया को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि सिपाही भर्ती परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 7,11,18,21,25,28 और 31 अगस्त है। परीक्षा एक पाली में आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों के रुप में राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ गैर सरकारी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय को भी रखा जा सकता है। वैसे महाविद्यालय व विद्यालय जो पूर्व में विवादस्पद रहे है, उन्हें परीक्षाकेन्द्र नहीं बनाया जाये। पत्र में योग्य केन्द्राधीक्षक व वीक्षक की नियुक्त के संदर्भ में निर्देशित किया गया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा। अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा। बता दें कि इसके पहले 1 अक्टूबर 2023 को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था लेकिन प्रश्न पत्र वायरल होने के कारण बिहार सरकार के द्वारा पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और अभ्यर्थियों को अगले आदेश तक इंतजार करने की हिदायत दी गई थी इसी कड़ी में शनिवार को बिहार पुलिस की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी कर दी गई है जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा।
