December 7, 2025

नये आशियाने में बिहार पुलिस, सीएम ने किया उदघाटन

अमृतवर्षाः बिहार पुलिस को उसका नया आशियाना मिल गया है। यह नया आशियाना होगा सरदार पटेल भवन। सीएम नीतीश कुमार ने आज इसका उद्घाटन कर दिया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शुक्रवार को बेली रोड स्थित पुलिस भवन (सरदार पटेल भवन) का उद्घाटन कर दिया. मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव एवं डीजीपी के एस द्विवेदी उद्घाटन में मौजूद थे. यह पहला इतना हाईटेक पुलिस मुख्यालय है, जो हर तरह की आपदा और माहौल में भी विधि व्यवस्था को नियंत्रण करने में सक्षम है. इमारत फ्रेज बैरिंग तकनीक पर बनी है. भारत में ऐसी सात ही बिल्डिंग हैं. 10 दिनों के पावर बैक अप वाली, वाटर ट्रीटमेट प्लांट से लैस ग्रीन बिल्डिंग है. पूरी बिल्डिंग को ग्रीन कंसेप्ट पर तैयार किया है.बिहार का पहला भूकंप रोधी भवन बना है यह पुलिस भवन. राज्य पुलिस का एक बेहद आधुनिक कमांड सेंटर भी बनाया जा रहा है. इसमें कई अनुभाग हैं. ऑफिस जोन, डॉरमेट्री, डाइनिंग हॉल, गृह सचिव कक्ष, गृह मंत्री कक्ष, सीएम सचिवालय हैं. यहां बिहार पुलिस के तमाम अधिकारी बैठेंगे. यह भवन हर अत्याधुनिक तकनीक से भी लैस है. वर्तमान में पुलिस मुख्यालय पुराना सचिवालय में वर्ष 1917 से चल रहा है.

You may have missed