January 26, 2026

BIHAR : NTPC परीक्षा स्पेशल ट्रेन के परिचालन तिथि में संशोधन, 1 से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन होगा परिचालन

file photo

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित एनटीपीसी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यथिर्यों की सुविधा के लिए चलायी जाने वाली 03297/03298 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन के परिचालन तिथि मे आंशिक बदलाव किया गया है। अब इस ट्रेन का परिचालन 01 से 08 अप्रैल तक प्रतिदिन किया जाएगा।
– 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 01 से 07 अप्रैल तक जबकि 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल 02 से 08 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी। एनटीपीसी अभ्यर्थियों के साथ-साथ होली पर्व के बाद वापसी यात्रा के लिए भी यह परीक्षा स्पेशल अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा। 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 01 से 07 अप्रैल तक प्रतिदिन पटना से 21:00 बजे खुलेगी तथा यहां से यह तारेगना, जहानाबाद, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर रुकते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में, 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल 02 से 08 अप्रैल तक प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनल से 21:30 बजे खुलेगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 02 तथा साधारण श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

You may have missed