बिहार में मौसम का कहर के साथ 14 जिलों में मूसलाधार बारिश को ले रेड अर्ल्ट जारी
पटना। राज्य में मौसम का मिजाज बदलने से विभिन्न इलाकों में बारिश से जल-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुकी है वहीं स्थिति अभी और बिगड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। राज्य के 14 जिलों के लिये शनिवार को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दी गयी है और स्थिति की समीक्षा के लिये गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं दूूसरी ओर बारिश को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा लोगों को अलर्ट में रहने का निर्देश दिया। राज्य में एक या दो स्थानों पर 21 सेमी से भी अधिक बारिश हो सकती है। हाल के दिनों में बारिश का लेकर यह एक बड़ी अलर्ट है वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा इस अलर्ट पर संबंधित जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर स्थिति से निपटने की तैयार रहने का निर्देश दिया बारिश का अलर्ट भारतीय मौसम विभाग द्वारा तीन श्रेणी में बांछ दिया है। इसके पहली श्रेणी में राज्य के 14 जिले हैं। जहां 21 सेमी से भी अधिक बारिश हो सकती है। ये जिले पश्चिम व पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधेपुरा व सहरसा हैं। वहीं दूसरी श्रेणी में पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, बांका, भागलपुर, बक्सर और भोजपुर जिले हैैं जहां एक से दो स्थानों पर 12 से 20 सेमी तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है। तीसरी श्रेणी के राज्य के मुंगेर, जमुई, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, अरवल, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय मिलाकर 12 जिलों में सात से 11 सेमी बारिश आशंका है।

About Post Author

You may have missed