कोरोना अपडेट-बिहार में सुबह सुबह मिल गए कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीज,कुल आंकड़ा पहुंचा 761
पटना। कोरोना वायरस को लेकर लागू राजपुरा पीलवा ब्राउन के दौरान बिहार में सोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है हालांकि कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का भी प्रतिशत अच्छी है मगर लगातार पॉजिटिव मरीजों में हो रही वृद्धि राज्य के लिए चिंताएं बढ़ाने वाला मामला साबित हो रहा है आज मंगलवार की सुबह-सुबह बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जो आंकड़ा जारी किया है।उसके बाद बिहार में कोरोना संक्रमण की तादाद बढ़कर 761 पहुंच गई है।मंगलवार की सुबह है जो 12 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं उनमें बेगूसराय से 9 दरभंगा से दो और सुपौल से एक मामला है। बेगूसराय में सात पुरुषों के साथ साथ दो महिलाएं भी पॉजिटिव पाई गई हैं। बेगूसराय के बरौनी, बखरी, छौड़ाही, गढ़पुरा, पोखरिया, नवाकोटी से संक्रमण के नए मामले आए हैं। जबकि दरभंगा के बेनीपुर और हनुमान नगर से एक-एक मामला सामने आया है सुपौल के त्रिवेणीगंज से एक मरीज को पॉजिटिव पाया गया है।


